गुरुवार, 1 मार्च 2012

ताजा आवक में देरी से जौ वायदा में उछाल


बिजनेस भास्कर नई दिल्ली

जौ की ताजा आवक में देरी के कारण इसके वायदा अनुबंधों में तेजी रही। एनसीडीईएक्स पर जौ अप्रैल वायदा बुधवार को 4 फीसदी के अपर सर्किट को छूकर 1,551 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। कर्वी कॉमट्रेड के विश्लेषक अरविंद प्रसाद ने बताया कि आमतौर पर इन दिनों जौ की ताजा आवक शुरू हो जाती है। इसमें हो रही देरी के कारण वायदा कीमतों में तेजी दर्ज की गई।


बिनौला खली
उत्पादक क्षेत्रों में आवक अधिक होने के कारण बिनौला खली वायदा में गिरावट दर्ज की गई। एनसीडीईएक्स पर बुधवार को बिनौला खली मार्च वायदा 1.22 फीसदी गिरकर 1,214 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक वर्तमान में गुजरात व महाराष्ट्र में बिनौला खली की अच्छी आवक दर्ज की जा रही है।


लाल मिर्च
मसाला उद्योग की ओर से मांग अच्छी होने के कारण बुधवार को लाल मिर्च वायदा में लगातार उछाल दर्ज किया गया।
एनसीडीईएक्स पर लाल मिर्च मार्च वायदा 4 फीसदी उछलकर 5,798 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। बाजार के जानकारों के अनुसार हाजिर बाजार में भाव अधिक होने से भी लाल मिर्च वायदा में तेजी दर्ज की जा रही है।


निकल
बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक एमसीएक्स पर निकल फरवरी अनुबंध 1.19 फीसदी बढ़कर 979.5 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। शेअरखान
कमोडिटी के विश्लेषक प्रवीण सिंह ने बताया कि निवेशकों की सौदा खरीद के कारण निकल में तेजी दर्ज की गई है