गुरुवार, 1 मार्च 2012

सरसों, चना व ग्वार की कीमतों में सुस्ती

बिजनेस ब्यूरो

जयपुर बुधवार को सरसों कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा। कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल तक का मंदा देखा गया। ग्वार कीमतों में जारी तेजी आज मंदी में बदली। चना कीमतों में भी सुस्ती देखी गई।


चना कीमतों में अधिकतर मंडियों में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक का मंदा देखा गया। बुधवार को जयपुर मंडी में ग्वारगम 1500 रुपये प्रति क्विंटल गिरावट के साथ 58,500 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। गेहूं कीमतों में आज भी गिरावट रही। सरसों कीमतों में आज 50 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही।


जयपुर सहित प्रदेश की अन्य मंडियों में चना कीमतों में गिरावट देखी गई। कपास कीमतें में गिरावट का दौर जारी रहा। ग्वार जयपुर मंडी, अलवर, श्रीगंगानगर व भरतपुर मंडी में कीमतों में 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही। चने में आज मंदा रहा। दाल कीमतों में गिरावट देखी रही।


किराना कीमतों में मांग दबाव कम रहा। हल्दी में कोई खासा उतार चढ़ाव नहीं रहा। धनिया कीमतों पर मंदी जारी रही। जयपुर मंडी में सरसों में 42 प्रतिशत में 35 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। अलवर में 40 रुपये की गिरावट देखी गई। भरतपुर व श्रीगंगानगर में 35 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा देखा गया