जयपुर। मानसून इस बार समय पर आएगा और जमकर भिगोएगा। शुक्रवार को केरल के समीप तटीय क्षेत्रों में बादल पहुंच गए। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दो जून को मानसून केरल के रास्ते भारत में प्रवेश कर जाएगा। राजस्थान के पूर्वी इलाकों झालावाड़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में मानसून के 14 से 20 जून के बीच प्रवेश करने के संकेत हैं। 28 जून से 2 जुलाई के बीच मध्य राजस्थान और जयपुर तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। जोधपुर-जैसलमेर सहित पश्चिमी हिस्से में इसके जुलाई के दूसरे सप्ताह में पहुंचने की उम्मीद है। सामान्यतया मानसून राज्य में 15 जून और जयपुर में एक जुलाई को दस्तक देता है। दिल्ली और पुणे के मौसम विज्ञान विभागों के अनुसार मानसून सामान्य रहेगा। पूरे भारत में अच्छी बारिश होगी। दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार इस बार सामान्य से 98% वर्षा होगी। हालांकि यह 5% कम या ज्यादा भी हो सकती है। मौसम के ज्यादातर पैमाने अच्छे मानसून के पक्ष में हैं। समुद्री या पर्यावरणीय बाधा नहीं दिख रही है